मैं तेरे किनारों पर
मैं उसके सामने रोया
गिड़गिडाया
मैंने कहा
मुझे अपना वजूद तो देदे मेरे सागर
या तेरे अंदर रहने वाली एक मछली बना ले
मुझे तू तेरे अंदर घुले हुए नमक का एक रेशा बना ले
मुझे यूँ किनारों पर तड़पते हुए न छोड़ ए सागर
मुझे तू अपना बना ले
मगर मेरा सागर बहुत हठी है
वो मुझे अपने सामने टूटकर बिखरते हुए देखना चाहता है
वो मुझे अपनी लहरों के जरिये
कभी कभी
मेरे पास आकर
और फिर असहाय सा छोड़ कर
दूर चला जाता है
और मैं यहाँ उसके किनारों पर
हतप्रभ
हर रोज़
हर पल
और अपना किरदार निभाता हूँ
पूरी ईमानदारी से
उसकी लहरें जब हाथ बढाती है तो मैं भी
खुश होकर
बढ़ देता हूँ उसकी ओर
पर अगले ही पल
खीच लेता है वो अपने हाथ
और हँसता है अपनी क्रूर विजयी हंसी
और मैं हतप्रभ सा वही सिमट कर
खड़ा रह जाता हूँ
ए सागर
कभी तो एक ऐसी लहर भेज
कि मैं तेरी गहरारियो तक पहुच सकूँ
तुझे पा सकूँ
तुझे अपना सकूँ
तुझमे समा सकूँ
तेरे कुछ राज मैं जानूं
और कुछ अपने तुझे बता सकूँ
ए सागर
कभी तो एक लहर ऐसी भेज
मुझे ये अपने किनारों पे
निर्वासन की सजा मत दे
मैं बहुत दूर से चलकर तेरे पास आया हूँ
मेरा ये सफ़र अधूरा न रहे
रेत की तरह बिखरा पड़ा हूँ
मेरा समुंदर
मुझे अपनाने से इनकार कर चुका है मैं उसके सामने रोया
गिड़गिडाया
मैंने कहा
मुझे अपना वजूद तो देदे मेरे सागर
मुझे तू सीप बना
या मोती बना या तेरे अंदर रहने वाली एक मछली बना ले
मुझे तू तेरे अंदर घुले हुए नमक का एक रेशा बना ले
मुझे यूँ किनारों पर तड़पते हुए न छोड़ ए सागर
मुझे तू अपना बना ले
मगर मेरा सागर बहुत हठी है
वो मुझे अपने सामने टूटकर बिखरते हुए देखना चाहता है
वो मुझे अपनी लहरों के जरिये
कभी कभी
मेरे पास आकर
और फिर असहाय सा छोड़ कर
दूर चला जाता है
और मैं यहाँ उसके किनारों पर
हतप्रभ
हताश
ये खेल देखता हूँ हर रोज़
हर पल
और अपना किरदार निभाता हूँ
पूरी ईमानदारी से
उसकी लहरें जब हाथ बढाती है तो मैं भी
खुश होकर
बढ़ देता हूँ उसकी ओर
पर अगले ही पल
खीच लेता है वो अपने हाथ
और हँसता है अपनी क्रूर विजयी हंसी
और मैं हतप्रभ सा वही सिमट कर
खड़ा रह जाता हूँ
ए सागर
कभी तो एक ऐसी लहर भेज
कि मैं तेरी गहरारियो तक पहुच सकूँ
तुझे पा सकूँ
तुझे अपना सकूँ
तुझमे समा सकूँ
तेरे कुछ राज मैं जानूं
और कुछ अपने तुझे बता सकूँ
ए सागर
कभी तो एक लहर ऐसी भेज
मुझे ये अपने किनारों पे
निर्वासन की सजा मत दे
मैं बहुत दूर से चलकर तेरे पास आया हूँ
मेरा ये सफ़र अधूरा न रहे
good imagination ...
जवाब देंहटाएंthank you...
जवाब देंहटाएं